DARBHANGA DESK – बिहार के दरभंगा जिला के मोरो थाने में देर रात्रि आग लगाकर पुलिसकर्मियों को जिंदा जलाने का प्रयास किया गया. हालांकि, पुलिसकर्मियों की सजकता के कारण समय रहते आग पर काबू पा लिया गया. अपराधियों की करतूत सीसीटीव में कैद हो गई है. सीसीटीवी फुटेज में एक बाइक भी दिखी है. वीडियो में एक युवक डब्बे से कुछ ज्वलनशील पदार्थ छिड़कता हुआ नजर आ रहा है. जांच करने पर पता चला कि यह युवक छिड़ककर आग लगाने का प्रयास कर रहा है.
इस घटना की सूचना मिलते ही सिटी एसपी सागर कुमार ने मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच की. थाना में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज का अवलोकन किय. उन्होंने कहा कि पूरे मामले की जांच की जा रही है. सीसीटीवी कैमरे में एक असामाजिक तत्व की तस्वीर कैद पाई गई है. तस्वीर की मदद से उसकी पहचान की कोशिश की जा रही है. उसका सत्यापन कराया जा रहा है. बहुत जल्द पूरे मामले का पर्दापाश कर दिया जाएगा.
ओडी और संतरी ड्यूटी वाले की गतिविधि की जांच
सिटी एसपी सागर कुमार ने कहा कि घटना से सम्बंधित सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है. सीसीटीवी फुटेज में आग लगाते हुए नजर आ रहा है. उसकी पहचान करने की कोशिश की जा रही है. इस घटना से बचाव के लिए ओडी ड्यूटी और संतरी ड्यूटी वाले की गतिविधि की भी जांच की जा रही है.