CHHAPRA DESK + बिहार के महान पर्व छठ के दौरान शिक्षा विभाग के कर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं. यह फरमान शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के द्वारा दिया गया है. जिसके लिए उनके द्वारा सभी डीईओ को आदेश जारी किया गया है. शिक्षा विभाग के कर्मियों की छुट्टियों रद्द कर श्री पाठक ने सभी डीईओ को आदेश दिया है कि नवनियुक्त शिक्षकों को किस स्कूल में और कितने तारीख तक पोस्टिंग कर लें. उन्होंने सभी जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र लिखकर कई निर्देश दिए हैं.
केके पाठक ने साफ किया है कि नवनियुक्त शिक्षकों को सिर्फ और सिर्फ ग्रामीण इलाकों में पदस्थापित किया जाएगा. सभी नव नियुक्त शिक्षकों की विद्यालय में ज्वाइनिंग को लेकर तारीख भी तय कर दी गई है. बिहार के सभी जिलों के शिक्षा विभाग के डीईओ को लिखे पत्र में के के पाठक ने कहा है कि बीपीएससी से नव नियुक्त अध्यापकों को 2 नवंबर को औपबंधिक रूप से नियुक्ति पत्र निर्गत किया गया था. जिसमें कहा गया था कि उनका विद्यालय में शीघ्र ही योगदान सुनिश्चित किया जाएगा. साथ ही उनका वेतन एवं परिवीक्षा अवधि विद्यालय में योगदान की तिथि से प्रारंभ होगी. शिक्षा विभाग ने तय किया है कि इन नव नियुक्त विद्यालय अध्यापकों का विद्यालय में पदस्थापन सिर्फ ग्रामीण क्षेत्र में होगा.
शहरी क्षेत्र में फिलहाल कोई विद्यालय अध्यापक को पदस्थापित नहीं किया जाएगा. ग्रामीण क्षेत्रों में भी विद्यालय अध्यापकों का पदस्थापन विभागीय सॉफ्टवेयर के माध्यम से किया जाएगा. उन्होंने कहा है कि जिन्हें 2 नवंबर 23 को अपबंधित मेधा सूची नियुक्ति पत्र दिया गया था. उन्हें सुनिश्चित करते हुए चरणबद्ध तरीके से यह कार्य 21 नवंबर तक समाप्त कर लें, ताकि छठ पर्व के बाद जैसे ही विद्यालय खुले वैसे ही अध्यापन का कार्य शुरू हो सके.