बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री ने हरिहरनाथ क्षेत्र सोनपुर मेला में श्रमिकों के लिए प्रदर्शनी का किया आयोजन ; परामर्श के साथ किया गया पंजीकरण भी

बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री ने हरिहरनाथ क्षेत्र सोनपुर मेला में श्रमिकों के लिए प्रदर्शनी का किया आयोजन ; परामर्श के साथ किया गया पंजीकरण भी

CHHAPRA DESK-  श्रम संसाधन विभाग, बिहार सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं से राज्य श्रमिकों, युवाओं और लाभार्थियों को जोड़े जाने एवं वृहद स्तर पर प्रचारित-प्रसारित किए जाने हेतु विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र मेला, सोनपुर में गजग्राह चौक के समीप प्रदर्शनी (स्टाल) लगाया गया है.

जिसका उद्घाटन श्रम संसाधन विभाग के मंत्री सुरेंद्र राम के द्वारा किया गया. प्रदर्शनी में बिहार भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों का ऑन स्पॉट पंजीकरण कराया जाएगा. साथ ही राष्ट्रीय डेटाबेस हेतु बनाए गए ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन हेतु कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) द्वारा निशुल्क सुविधा प्रदान की जाएगी.
बिहार कौशल विकास मिशन के प्रशिक्षण कार्यक्रम में युवाओं को जोड़ने हेतु पंजीकरण एवं परामर्श की सुविधा भी उपलब्ध रहेगा. इसके साथ बाल एवं बंधुआ मज़दूरी को समाप्त किए जाने हेतु विभिन्न प्रचार-प्रसार माध्यमों का उपयोग कर आम जनों के जागरूक किया जाएगा. विदेश में नौकरी की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए समुद्रपार नियोजन ब्यूरो के लिए भी परामर्श की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी और युवाओं को राज्य के विभिन्न जिलों में नियोजन मेला की जानकारी दिए जाने एवं उन्हें रोजगार और स्वरोजगार से जोड़े जाने हेतु भी परामर्श केंद्र बनाया गया है .
उद्घाटन के दौरान मंत्री ने कहा, सरकार का उदेश्य सभी वर्गों का सार्वभौमिक उत्थान करना है, जिसके तहत विभाग श्रमिकों और युवाओं को प्राथमिकता देकर उतरोत्तर विकास के लिए विभाग प्रतिबद्ध है.
उक्त अवसर पर, विशेष सचिव, आलोक कुमार, श्रमायुक्त, रंजिता के साथ विभाग के वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.

Loading

E-paper