CHHAPRA DESK – बिहार राज्य स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत डाटा ऑपरेटरों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल का ऐलान कर दिया है. जिसके कारण स्वास्थ्य विभाग का कार्य काफी प्रभावित हो रहा है. वही ऑनलाइन कार्य भी ठप्प हो गया है. बता दें कि बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति पटना के अन्तर्गत कार्यरत आउटर्सोसिग डाटा इन्ट्री ऑपरेटर अपने एजेंसी उर्मिला इन्टरनेशनल सर्विसेज प्राईवेट लिमिटेड के द्वारा टंकन परिक्षा का विरोध कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रदर्शन पुरे बिहार में किया जा रहा है.
बिहार राज्य के सभी जिला में सरकारी अस्पताल में कार्यरत डाटा इन्ट्री ऑपरेटर को टंकण परीक्षा के नाम पर मन माने पैसे की उगाही की रणनिति के तहत सभी कर्मियों को मानसिक एवं आर्थिक तनाव दिया जा रहा है. जिसके विरोध में अनिश्चितकालिन हड़ताल की घोषणा की गई है. बता दें कि करीब दस हजार डाटा इन्ट्री ऑपरेटरों को उर्मिला इन्टरनेशनल सर्विसेज प्राईवेट लिमिटेड पटना बिहार के द्वारा आउटर्सोसिग के तहत नियुक्त किया गया था, जो कि दिनांक 26-03-2024 को सेवा समाप्त हो रही है तथा पुनः 27-03-2024 को इसी एजेंसी को बिहार सरकार के द्वारा सेवा विस्तार किया जाएगा.
सभी डाटा इन्ट्री ऑपरेटरों ने मांग किया है कि सर्वप्रथम पूर्व से कार्यरत डाटा इन्ट्री ऑपरेटरों का सेवा विस्तार किया जाए एवं टंकण परीक्षा को निरस्त किया जाए. अगर एजेंसी एवं राज्य स्वास्थ्य समिति बिहार पटना के द्वारा टंकण परिक्षा को निरस्त नही किया जाता है तो पूरे बिहार के सभी स्वास्थ्य विभाग के डाटा इन्ट्री ऑपरेटर व्यापक आन्दोलन करेगें. फिलहाल यह हड़ताल बिहार के सभी 38 जिले के सरकारी अस्पताल मे कार्यरत डाटा इन्ट्री ऑपरेटरों के द्वारा किया गया है. आंदोलन के अगले चरण में उनके द्वारा बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति पटना के समक्ष घरना-प्रदर्शन किया जाएगा.