बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र सारण जिला के कुख्यात 10 संसीमित बंदियों का किया गया कारा स्थानांनतरण

बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र सारण जिला के कुख्यात 10 संसीमित बंदियों का किया गया कारा स्थानांनतरण

SARAN DESK –  सारण जिले में शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं भयमुक्त चुनाव संपादन सुनिश्चित कराने तथा विधि-व्यवस्था सुदृढ़ बनाए रखने हेतु सारण जिला प्रशासन एवं सारण पुलिस ने एक बड़ा निर्णय लेते हुए जिले के संसीमित कुख्यात अपराधियों को मंडल कारा, सारण से राज्य के अन्य केंद्रीय कारागारों में स्थानांतरित किया है. ये सभी बंदी हत्या, लूट, रंगदारी, डकैती एवं संगठित आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहे हैं तथा इनके द्वारा चुनावी प्रक्रिया को प्रभावित करने की आशंका को देखते हुए जिलाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण द्वारा इनके स्थानांतरण की अनुशंसा की गई थी. जिसके आलोक में त्वरित कार्रवाई करते हुए इन्हे राज्य के अन्य केन्द्रीय कारा में स्थानांतरित किया जा रहा है. ये सभी अपराधकर्मी विभिन्न थाना एवं अनुमंडल में दर्जनों अपराधिक घटनाएं कारित कर चुके है. इनके विरूद्ध लगातार कठोरत्तम कार्रवाई की जा रही है. इसी क्रम में विधि-व्यवस्था संधारण एवं इनके कुकृत्यों को देखते हुए अन्यत्र कारा में स्थानांतरित किया जा रहा है.

इन बंदियों को किया गया स्थानांतरित

 

01. देवेन्द्र प्रसाद राय, पे० स्व० भोला राय, सा०-छितरचक, थाना-सोनपुर, जिला-सारण

02. सुनिल राय, पे०-बबन राय, सा०-फतेहपुर, थाना-परसा, जिला-सारण

03. तरूण राय, पे०-लड्डू राय, सा०-बनवारीपुर, थाना-दरियापुर, जिला-सारण

04. अर्जुन सिंह, पे०-सुभाष सिंह, सा०-ठीका, थाना-डेरनी, जिला सारण

05. दीपक कुमार, पे०-भुनेश्वर थादव, सा०-पूर्व टोला शिल्हौरी, थाना-मढौरा, जिला सारण

06. मुकेश कुमार, पे०-गणेश प्रसाद महतो, सा०-हुस्से छपरा अहीर टोली वार्ड नं0-45 थाना-नगर, जिला-सारण

07. संजय कुमार उर्फ गुड्डु कुमार, पे० राज कुमार तत्तवा सा०-मौना हुस्से छपरा, थाना-नगर, जिला-सारण

08. अजय राय, पे०-स्व० हरेन्द्र राय, सा०-कादीरपुर टोले नवीगंज, थाना-खैरा (नगरा), जिला-सारण

09. मुन्ना मियां उर्फ मुन्ना अंसारी, पे०-सुलेमान मियां, सा०-एकमा हाई स्कूल के पीछे, थाना-एकमा, जिला-सारण

10. जय प्रकाश कुमार सिंह, पे०- नन्दलाल प्रसाद सिंह उर्फ नंदू सिंह, सा०-मुजौना, थाना-दरियापुर, जिला-सारण

Loading

67
E-paper ब्रेकिंग न्यूज़