
CHHAPRA DESK – आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए आरपीएफ और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने मंगलवार को छपरा जंक्शन पर सघन जांच और निगरानी अभियान चलाया. यह कार्रवाई सीनियर कमांडेंट एस. रामाकृष्णन एवं क्षेत्रीय निदेशक, एनसीबी पटना के निर्देश पर की गई. इस अभियान का नेतृत्व आसूचना अधिकारी, एनसीबी पटना और सी आई बी प्रभारी संजय मिश्र ने संयुक्त रूप से किया. इस दौरान छपरा जंक्शन परिसर, प्लेटफॉर्म, पार्सल कार्यालय तथा ट्रेन संख्या 18181 टाटानगर–थावे एक्सप्रेस में के -9 डॉग स्क्वायइड की मदद से विशेष जांच की गई. जांच के दौरान टीम ने यात्रियों के सामान, पार्सल बोगियों और प्लेटफॉर्म क्षेत्र में संदिग्ध गतिविधियों की बारीकी से तलाशी ली. अभियान का मुख्य उद्देश्य नारकोटिक पदार्थ, अवैध शराब और प्रतिबंधित वस्तुओं की रोकथाम था, ताकि चुनाव अवधि में किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि को रोका जा सके.

वही इस दौरान अधिकारियों ने बताया कि यह अभियान ऑपरेशन सतर्क के तहत किया जा रहा है, जो चुनाव तक लगातार जारी रहेगा. इस दौरान रेलवे स्टेशन पर तैनात आरपीएफ कर्मियों को विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं. यात्रियों से भी अपील की गई है कि वे किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु की सूचना तुरंत रेलवे पुलिस को दें. वहीं चुनाव के दौरान रेलवे स्टेशनों और ट्रेनों के माध्यम से नशे के पदार्थों, अवैध शराब या अन्य प्रतिबंधित वस्तुओं की तस्करी रोकने के लिए लगातार निगरानी और चेकिंग अभियान जारी रहेगा. इससे पहले भी छपरा जंक्शन पर कई बार बड़ी मात्रा में शराब और नशीले पदार्थों की बरामदगी हो चुकी है.

![]()

