CHHAPRA DESK – बिहार सरकार राज्य की दीर्घकालिक विकास यात्रा को एक सुविचारित दिशा देने के उद्देश्य से बिहार विजन डॉक्यूमेंट 2047 का निर्माण कर रही है. यह दस्तावेज न केवल बिहार की मौजूदा चुनौतियों का समाधान प्रस्तुत करेगा बल्कि राज्य को आने वाले 25 वर्षों में देश के अग्रणी राज्यों की श्रेणी में लाने के लिए आवश्यक रणनीतियों का खाका तैयार करेगा. इस दस्तावेज का लोकार्पण 26 जनवरी 2025 को प्रस्तावित है. इस विजन डॉक्युमेंट के निर्माण को लेकर आज प्रमंडलीय आयुक्त गोपाल मीणा की अध्यक्षता में प्रमंडल स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया.

इस कार्यशाला में बिहार विजन डॉक्यूमेंट 2047 के नोडल ऑफिसर आर्य गौतम, वरीय सहायक निदेशक बिपार्ड, विषय विशेषज्ञ प्रोफेसर डॉक्टर वी वेंकटेश (टीस, मुंबई), जिलाधिकारी सारण एवं सिवान, उप विकास आयुक्त सारण एवं गोपालगंज तथा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रमण्डल के तीनों जिला के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी जुड़े थे. इस विज़न डॉक्यूमेंट में जनता की भागीदारी अत्यंत महत्वपूर्ण है. इसमें आमलोगों के विचारों को सर्वे के माध्यम से संकलित किया जायेगा.

मुख्य फोकस विद्यार्थी, शिक्षक, किसान एवं प्रत्येक पेशे से जुड़े लोगों पर करना है। सर्वे के लिए पब्लिक से पूछे जाने वाले प्रश्नों को और भी विस्तृत करने की आवश्यकता बताई गई, ताकि सही ढंग से सर्वे का कार्य कराया जा सके.
सर्वे कार्य हेतु सेविका, सहायिका,आशा, जीविका, पंचायत स्तरीय अन्य कर्मियों को भी लगाना है. सभी आरटीपीएस काउंटर पर भी एक कार्यपालक सहायक रहेगा जो लोगों से फॉर्म भरवाने का काम करेगा. सोनपुर मेला में भी स्टॉल लगाकर लोगों को जानकारी देकर उनका फ़ीडबैक प्राप्त किया जायेगा.

![]()

