बिजली पोल को तोड़ती हुई प’लटी अ’नियंत्रित टेंपो ; दबकर चार वर्षीय मासूम बच्चे की मौ’त, अन्य घायल

बिजली पोल को तोड़ती हुई प’लटी अ’नियंत्रित टेंपो ; दबकर चार वर्षीय मासूम बच्चे की मौ’त, अन्य घायल

CHHAPRA DESK – सारण जिले के अमनौर-सोनहो SH-73 मुख्य पथ स्थित भेड़ियर टोला हनुमान मंदिर के समीप एक टेंपो अनियंत्रित होकर बिजली के पोल से टकरा गई और बिजली के पोल को तोड़ती हुई पलट गई. जिसके कारण टेंपो सवार आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसमें गंभीर रूप से घायल बच्चे की मौत पीएमसीएच रेफर किए जाने के दौरान रास्ते में हो गई. दुर्घटना के दौरान बिजली पोल जहां तीन टुकड़ों में बट गया, वहीं टेंपो भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. सभी घायल वैशाली जिला के राघोपुर थाना क्षेत्र के रुस्तमपुर निवासी बताए जाते है.

सभी घायलों को गंभीर स्थिति में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां गंभीर रूप से घायल मुन्ना कुमार के चार वर्षीय पुत्र व पत्नी रंभा देवी को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर चिकित्सा के लिए उसे पीएमसीएच रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में बच्चे की मौत हो गई. वहीं उनकी पत्नी रंभा देवी की स्थिति गंभीर बताई गई है. वहीं घायल चालक संजीत कुमार ने बताया कि पटना से चलकर मढौरा भावलपुर भाई के सम्बंध में शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे.

आंख झप जाने के कारण टेंपो अनियंत्रित हो गया और अचानक बिजली के पोल से जा टकराया. उस दौरान स्थानीय ग्रामीणों का कहना था कि टेंपो काफी अनियंत्रित था. क्योंकि बिजली के पोल सड़क से काफी अलग है अन्यथा सभी लोगो की मौत मौके पर हो जाती.सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

Loading

56
Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़