CHHAPRA DESK – सारण जिला के रिविलगंज थाना अंतर्गत टेकनिवास रेलवे स्टेशन स्थित पश्चिमी गेट के समीप 53 नंबर गेट के पास बिजली पोल पर काम करने के दौरान गिरकर एक मजदूर की मौत मौके पर हो गई. हालांकि उसके अन्य साथियों के द्वारा उसे उठाकर सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक के द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया. जिसके बाद इस घटना की सूचना उसके परिवार वालों को दी गई. वहीं सदर अस्पताल में मौजूद भगवान बाजार थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे उसके अन्य सहयोगियों को सुपुर्द कर दिया गया है.
मृत युवक झारखंड राज्य के पश्चिम सिंहभूम जिला अंतर्गत चक्रधरपुर थाना क्षेत्र के पदमपुर गांव निवासी किशन गोदारा का 26 वर्षीय पुत्र सुकरा बोदरा बताया गया है. इस घटना के संबंध में बताया जाता है कि वह अपने अन्य साथियों के साथ ठेकेदार के साथ आकर छपरा में काम करता था. जहां आज बिजली पोल पर काम करने के दौरान बारिश के कारण सीढी से फिसल कर जमीन पर गिर गया और उसका सिर फट गया. वे लोग उसे उठाकर सदर अस्पताल पहुंचे, जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक द्वारा बताया गया कि उसकी मृत्यु पहले ही हो चुकी है.