CHHAPRA DESK – तपती गर्मी और तापमान बढ़ने के बाद छपरा शहर में बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही भी सामने आ रही है, जहां अनेक क्षेत्रों में विद्युत संकट गहराए हुए हैं, वहीं लगातार ट्रिपिंग के कारण लोगों में महीने भर से भर रहा आक्रोश आज फूट पड़ा. छपरा शहर के साहेबगंज एवं आसपास के मोहल्ले में बिजली के लिए खिलाफ आक्रोश इतना बढ़ गया कि लोग सड़क पर उतर गए और सोनार पट्टी एवं खनुआ नाला मोहल्ला के मध्य बीच सड़क पर टायर जलाकर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. जिसके कारण सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी का तर लग गई. शहर के मुख्य बाजार में भयंकर जाम लगने के बाद बिजली विभाग के कर्मचारी तो नहीं पहुंचे लेकिन नगर थाना अध्यक्ष संजीव कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर किसी तरह मामला शांत कराया.
तब करीब और करीब 2 घंटे तक प्रदर्शन के बाद सड़क जाम हटाया जा सका. आक्रोशित लोगों का कहना था कि इतनी भयंकर गर्मी में एसी, कूलर लगाने के बाद भी वे लोग गर्मी से बेचैन है. इनवर्टर बैटरी डिस्चार्ज हो चुके हैं. घर में पेयजल संकट उत्पन्न हो गया है. वही बिजली नहीं रहने के कारण उनका व्यवसाय भी प्रभावित हो रहा है. बिजली विभाग को फोन किया जाता है उनके द्वारा इस पर कोई कार्रवाई नहीं की जाती है. जिसको लेकर बिजली विभाग के खिलाफ भी उनके अंदर काफी आक्रोश भरा हुआ था और अंततः यह आक्रोश फूटकर सड़कों पर उतर आया. इसके बाद टायर जलाकर लोगों ने प्रदर्शन करना शुरू कर दिया.
बता दें कि भयंकर गर्मी की शुरुआत होते ही बिजली की आंख मिचौनी से शहर वासियों के पसीने छूटने शुरू हो गए हैं. जैसे ही बिजली का लोड बढना शुरू हुआ है बिजली की ट्रिपिंग होने लगी है. किसी क्षेत्र का फ्यूज उड़ने के कारण आधे घंटे से घंटे तक बिजली कट रही है तो कहीं ट्रिपिंग होने से भी बिजली आधे घंटे से एक घंटे तक बाधित हो रही है. यह समस्या शहर की किसी एक फीडर और एक मोहल्ले की नहीं है. बल्कि, यह समस्या प्रायः शहर के सभी क्षेत्रों में देखने को मिल रही है.
खपत बढ़ने के साथ बढ़ती जा रही समस्या
भयंकर गर्मी शुरू होने के साथ ही शहर का विद्युत लोड अचानक बढ़ जाता है. क्योंकि, शहर के अधिकांश घरों में एसी और कुलर लगे हुए हैं, जो की 24 घंटे चालू ही रहते हैं. कार्यालय में लगे ऐसी व कुलर जहां दिनभर चलते हैं, वहीं घरों में लगे एसी व कुलर पूरी रात चलते रहते हैं. ऐसी स्थिति में लोड का बढ़ना भी लाजमी है. जिसके कारण प्राय: ट्रिपिंग और फ़्यूज उड़ने की समस्याएं आ रही हैं.
शहर के पश्चिम क्षेत्र में भी हो सकता है बवाल
बता दें कि छपरा शहर के पश्चिमी क्षेत्र में भी लगातार हो रही ट्रिपिंग के कारण उपभोक्ता काफी परेशान है और उनमें आक्रोश भी देखा जा रहा है. अगर बिजली विभाग ट्रिपिंग की समस्या में सुधार नहीं लाता है तो पश्चिम क्षेत्र के उपभोक्ता भी सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करने के लिए बाध्य हो जाएंगे. वैसे पश्चिम क्षेत्र के उपभोक्ताओं की मान्यता उन्हें 24 घंटे की बजाय आज भी करीब 12 से 15 घंटे ही बिजली की निर्वाध सप्लाई हो पा रही है.