GOPALGANJ DESK – गोपालगंज जिला के मीरगंज थाना अन्तर्गत डॉ० गौहर आलम के क्लिनिक के पास से एक बाइक चोरी मामले का गोपालगंज पुलिस ने सफल उद्वेदन करते हुए बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने बाइक चोर गिरोह के सात अपराधियों को चोरी की 6 बाइक के साथ गिरफ्तार किया है. जिनके पास से देसी कट्टा एवं जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया है. इस मामले में गोपालगंज एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि बाइक की चोरी अज्ञात चोरो द्वारा कर ली गई थी.
जिस संबंध में मीरगंज थाना कांड सं० 67/24 दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया. अनुसंधान के कम में सी०सी०टी०वी० फुटेज, तकनीकी एवं मानवीय सूचना के आधार पर उक्त कांड में चोरी गई मोटरसाईकिल के साथ विश्वास रावत को गिरफ्तार किया गया तथा उसके पास से एक देसी कट्टा एवं 02 जिंदा कारतूस बरामद की गई.
पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार अभियुक्त के निशानदेही पर अन्य 06 चोरी की बाइक बरामद एवं 05 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया. विश्वास रावत मीरगंज थाना कांड सं0 74/24 का भी वांछित अभियुक्त है. गिरफ्तार अभियुक्तों का अपराधिक इतिहास खंगाली जा रही है तथा चोरी की बाईक के संबंध में जांच की जा रही है.
गिरफ्तार अपराधियों में विश्वास रावत पिता कलिस्टर रावत सा० सोहागपुर, थाना हथुआ, आकाश कुमार पिता विरेन्द्र प्रसाद सा० सोहागपुर, थाना हथुआ, इबादत हुसैन पिता सहाबुद्दीन मियां सा० बरीइसर, थाना हथुआ, शशि कुमार राम पिता स्वामीनाथ राम सा० कुसौधी टोला सतुआडा थाना हथुआ, राहुल कुमार पिता चन्देश्वर सिंह सा० सोहागपुर, थाना हथुआ एवं राहुल कुमार पटेल पिता तारक प्रसाद सा० हथुआ पाठक टोली थाना हथुआ शामिल हैं.