CHHAPRA DESK – सारण जिले के तरैया थाना क्षेत्र के सरेया वसंत गांव में बाईक चोरी करने आया युवक जब बाईक की लॉक नही तोड़ पाया तो साइकिल ही चोरी कर फरार हो गया. चोरी की इस घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. इस संबंध में पीड़िता उक्त गांव निवासी सुधीर सिंह की पत्नी प्रतिमा देवी ने तरैया थाने में एक शिकायत प्रतिवेदन दिया है. साथ ही पुलिस को सीसीटीवी फुटेज भी उपलब्ध कराई है. पीड़िता ने बताया की लगभग एक वर्ष पूर्व उसके बरामदे से एक बाईक चोरी हुई थी.
जिस संबंध में तरैया थाने में कांड संख्या 374/22 दर्ज है. फिर विगत रात्रि दो युवक चोरी की घटना को अंजाम देने आते है. लेकिन बरामदे में खड़ी बाइक लॉक थी. एक युवक बरामदे में प्रवेश कर बाइक की लॉक तोड़ने की कोशिश करता है. लेकिन बाइक की लॉक नही टूटने का कारण बाइक के बगल में खड़ी साइकिल को ही लेकर फरार हो जाता है. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.
बाईक चोरी के आरोप में ग्रामीणों ने एक युवक को पीटकर पुलिस को सौपा
तरैया थाना क्षेत्र के संग्रामपुर गांव में बाइक चोरी के आरोप में ग्रामीणों ने एक युवक को पकड़ लिया. जिसे बंधक बना कर पिटाई के बाद पुलिस को सौंप दिया। घायल युवक उक्त गांव निवासी अभिषेक कुमार बताया गया है. जिसका उपचार रेफरल अस्पताल तरैया में किया गया. इस संबंध में उक्त गांव निवासी नीतीश कुमार ने तरैया थाने में एक नामजद व दो अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज कराई है. जिसमें अभिषेक कुमार को नामजद किया गया है.
दर्ज प्राथमिकी मे कहा गया है कि उसके घर से ग्लैमर बाईक तीन अज्ञात युवक चोरी कर बांध की तरफ ले जा रहे थे. तभी उसके मम्मी और पापा ने शोर मचाया. जिस पर कुछ ग्रामीण बांध की तरफ दौड़ कर गए तो टीकमपुर बांध पर एक आरोपी अभिषेक कुमार पकड़ा गया. जबकि उसके दो साथी बाइक लेकर फरार हो गए. आरोपी युवक ने ग्रामीणों से बाइक चोरी करने की बात स्वीकारी है.
इधर आरोपी युवक के पिता का कहना है की जो लोग मेरे पुत्र को चोरी के आरोप में पकड़े हैं. वे हमारे पड़ोसी हैं. उनसे पूर्व से ही मुकदमा चलता है. जिस कारण जब उसका पुत्र संबंधी के यहां से रात्री में घर लौट रहा था तो सभी लोग एक जुट होकर घटना को अंजाम दिए हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.