CHHAPRA DESK – सारण जिले के बनियापुर थाना अंतर्गत इब्राहिमपुर गढ़ देवी मंदिर के समीप बाइक दुर्घटना में एक युवक की मौत स्वास्थ्य केंद्र ले जाने के दौरान रास्ते में हो गई. मृत युवक की पहचान जिले के सहाजितपुर थाना क्षेत्र के मानुपाली गांव निवासी स्वर्गीय अकलू राय के 35 वर्ष के पुत्र नरेश राय के रूप में की गई. इस घटना के संबंध में बताया जाता है कि नरेश बाइक से अपने घर लौट रहा था. उसी बीच बनियापुर थाना अंतर्गत इब्राहिमपुर गढ़ देवी मंदिर के समीप किसी अनियंत्रित वाहन की चपेट करने से बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई और वह गंभीर रूप से घायल हो गया.

जिसके बाद स्थानीय लोगों के द्वारा उसे स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां चिकित्सक के द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया. चिकित्सक द्वारा उसे मृत घोषित किए जाने के साथ ही परिवार वालों में कोहराम मच गया.वहीं स्थानीय थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां रात्रि होने का पोस्टमार्टम अगले दिन कराये जाने को लेकर सुरक्षित रखा गया है. मृतक के परिवार वालों ने बताया कि वह बाइक से घर लौट रहा था. उसी बीच बनियापुर थाना अंतर्गत इब्राहिमपुर गांव स्थित गढ़ देवी मंदिर के समीप बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई और इस दुर्घटना में उसकी मौत हुई है.

![]()

