CHHAPRA DESK – सारण जिला के मशरक थाना क्षेत्र अंतर्गत बहुआरा गांव में सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल शिक्षक की इलाज के दौरान पटना के निजी अस्पताल में मौत हो गई. मृत शिक्षक मशरक थाना क्षेत्र अंतर्गत बहुआरा गांव निवासी अक्षयवट साह बताये गये हैं. जो कि नगरा के सरकारी विद्यालय में शिक्षक के पद पर कार्यरत थे. उनके निधन की खबर लगते ही परिजनों समेत शुभचिंतकों में शोक की लहर दौड़ गई. घटना के विषय में बताया गया कि वे उत्क्रमित मध्य विद्यालय मुरार टोला नगरा में पदस्थापित थे. वह बीते 7 दिसम्बर को अपने घर मशरक से छपरा जा रहे थे,
तभी मशरक थाना क्षेत्र में अज्ञात वाहन के ठोकर से गंभीर रूप से घायल हो गए थे. जिनका ईलाज 29 दिनों से पटना के रुबन हॉस्पिटल चल रहा था. रात्रि में ईलाज के दौरान उनकी मौत हो गई है. शोक व्यक्त करने वालों में बनियापुर विधायक केदारनाथ सिंह, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी डॉ वीणा कुमारी, सरपंच बिनोद प्रसाद, शिक्षक नेता संतोष सिंह,संजय वर्मा, कुमार प्रमोद, प्रखंड राजद अध्यक्ष व जजौली मुखिया प्रतिनिधि वरूण यादव, सरपंच अजय कुमार सिंह, दीनानाथ साह, विरेन्द्र प्रसाद साह, बिनोद बैठा, ठाकुर साह समेत अन्य शामिल रहें.