CHHAPRA DESK – सारण जिले के गौरा थाना अंतर्गत सिसवा गांव स्थित मुख्य मार्ग पर साइकिल सवार को बचाने के क्रम में बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई. उस दौरान बाइक पर सवार एक युवक की मौत मौके पर हो गई. वहीं दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया. मृत युवक घायल का जीजा बताया गया है, जो कि अपने ससुराल आया था. मृत युवक की पहचान जिले के मांझी थाना क्षेत्र के इमादपुर गांव निवासी स्वर्गीय लालमोहन प्रसाद के 30 वर्षीय पुत्र श्याम बाबू प्रसाद के रूप में की गई. वहीं घायल युवक उसका साला गौरा थाना क्षेत्र के खोर्मपुर गांव निवासी शिवकुमार महतो के 22 वर्षीय पुत्र निरंजन कुमार बताया गया है.

घटना के संबंध में बताया जाता है कि निरंजन अपने जीजा श्याम बाबू के साथ गौरा बाजार के चंदा गांव स्थित बैंक पासबुक के लिए गया था जहां से लौट के क्रम में सिसवा गांव के समीप एक साइकिल सवार को बचाते बचाते बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई. उस दौरान साइकिल सवार को भी हल्की चोट आई, लेकिन बाइक सवार श्याम बाबू की मौके पर मौत हो गई. वहीं निरंजन का उपचार किया गया. सूचना के बाद स्थानीय थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा, जहां रात्रि में ही शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिवार वालों को सौंप दिया गया. इस घटना की सूचना के बाद दोनों परिवार में रोना-पीटना लगा हुआ है.

![]()

