CHHAPRA DESK – सारण जिले के गड़खा थाना अंतर्गत ताहीरपुर गांव में अनियंत्रित बाइक के धक्के से एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे आनन-फानन में सदर अस्पताल ले जाया गया लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. चिकित्सक द्वारा उसे मृत घोषित किए जाने के बाद परिवार वालों में रोना-पीटना लग गया. मृत महिला जिले के गड़खा थाना क्षेत्र के ताहीरपुर गांव निवासी महेश बैठा की 56 वर्षीय पत्नी इंदु देवी बताई गई है. इस घटना के संबंध में मृत महिला के पुत्र ने बताया कि आज संध्या पहर वह बाजार से घर लौट रही थी, उसी बीच गांव स्थित कच्ची सड़क पर तेज गति से जा रहे बाइक ने उन्हें जोरदार धक्का मार दिया.

जिसके बाद गंभीर स्थिति में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई. चिकित्सक द्वारा मृत घोषित किए जाने के बाद परिवार वालों में रोना-पीटने लग गया. वहीं सूचना के बाद स्थानीय थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिवार वालों को सौंप दिया गया है. इस घटना के बाद परिवार वालों में कोहराम मचा हुआ है.

![]()

