बाइक के धक्के से गंभीर रूप से घायल महिला की उपचार के दौरान मौत ; परिवार में लगा रोना-धोना

बाइक के धक्के से गंभीर रूप से घायल महिला की उपचार के दौरान मौत ; परिवार में लगा रोना-धोना

 

CHHAPRA DESK –  छपरा शहर के मुफस्सिल थाना अंतर्गत फकुली गांव के समीप मुख्य मार्ग पर अनियंत्रित बाइक के धक्के से गंभीर महिला की मौत उपचार के दौरान पटना में हो गई. मृत महिला छपरा शहर के मुफस्सिल थाना अंतर्गत फकुली गांव निवासी उमेश कुमार सिंह की 62 वर्षीय पत्नी आशा देवी बताई गई है. बताया जा रहा है कि बीते 7 नवंबर को घर के समीप सड़क पार करने के दौरान तेज गति से जा रहे बाइक ने उन्हें टक्कर मार दिया था. जिसके बाद गंभीर स्थिति में उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया था, वहां से बेहतर चिकित्सा के लिए पटना रेफर किया गया थाकिया गया था,

Add

जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हुई है. उनकी मृत्यु के बाद परिवार वालों में रोना-पीटना लग गया. वहीं परिवार वाले शव लेकर छपरा पहुंचे, जहां सदर अस्पताल में मौजूद भगवान बाजार थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे परिवार वालों को सौंप दिया. इस संबंध में मृतका के परिवार वालों ने बताया कि दुर्घटना के बाद चालक बाइक छोड़कर भाग निकला था जिसे पुलिस के हवाले किया गया है. जिसके आधार पर पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है.

Loading

181
Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़