CHHAPRA DESK – सारण जिले के मांझी चेक पोस्ट पर उत्पाद विभाग की टीम ने अभियान चला कर एक पल्सर बाइक को जब्त किया. जिसके पेट्रोल टंकी से अंग्रेजी शराब निकालने लगा. जिसके बाद पुलिस ने बाइक चालक को तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. वहीं बाइक की टंकी को खोला गया तो टंकी से 59 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया गया. इस बात की जानकारी देते हुए उत्पाद अधीक्षक रजनीश कुमार ने बताया कि छपरा-बलिया पुल के मांझी चेक पोस्ट पर गुप्त सूचना के आधार पर पल्सर बाइक को रोककर तलाशी ली गई तो उसके टंकी से 59 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया गया.
जिसकी कुल मात्रा 15 लीटर से अधिक है. उन्होंने बताया कि छापेमारी के दौरान एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया, जो कि छपरा शहर के भगवान बाजार थाना अंतर्गत फिदर बाजार वार्ड चार का निवासी रवि कुमार बताया गया है. इस मामले में उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिक की दर्ज कर गिरफ्तार तस्कर को जेल भेज दिया गया है.
बता दे कि बिहार में शराबबंदी के बाद शराब के कारोबारी तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं. छोटे-बड़े सभी वाहनों से शराब की तस्करी की जा रही है. और तो और एंबुलेंस और डाक पार्सल वैन के साथ-साथ सब्जी, दूध एवं सभी वाहनों से शराब बरामद किया जा रहा है. जिसको लेकर उत्पाद विभाग की टीम के द्वारा स्कैनर मशीन से सभी वाहनों की जांच की जा रही है. जिसके कारण लगातार शराब की खेप पकड़ी जा रही है. जिससे शराब कारोबारियों में भी हड़कंप मचा हुआ है.