
GAYA DESK – गया जिले के फतेहपुर थाना क्षेत्र में बीती देर शाम बाइक और मोबाइल लूट की घटना को अंजाम देने वाले दो बदमाशों ननकेश यादव और गुड्डू यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए अपराधी फतेहपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. दो में से एक ननकेश धरहरा कला और दूसरा भंवरी कला का रहने वाला है. ननकेश के खिलाफ पूर्व से आपराधिक केस दर्ज हैं. इस मामले में एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि गुरुवार की देर शाम इन्जोई मोड़ के पास बाइक सवार युवक की बाइक व उसका मोबाइल फोन लूट लिए थे. सम्बन्धित मामले में पीड़ित ने गुरुवार की रात ही केस दर्ज कराया गया.

इस मामले में वजीरगंज एसडीपीओ सुनील कुमार पांडे और फतेहपुर थानाध्यक्ष जांच पड़ताल में जुट गए थे. एसएपी ने बताया कि जांच में तकनीकी शाखा की मदद ली गई. प्राप्त सूचना के आधार पर ननकेश और गुड्डू कुमार को उसके गांव से गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में आरोपियों ने अपना अपराध कबूल किया है. उन्होंने बताया कि लूटी गई मोटरसाइकिल फतेहपुर थाना क्षेत्र के रघवाचक में रखी गई है. इस पर पुलिस ने रघवाचक मोड़ से लूटी गई मोटरसाइकिल और मोबाइल अपराधियों की निशानदेही पर बरामद कर लिए.

![]()

