SARAN DESK – सारण जिला के दाउदपुर थाना क्षेत्र स्थित बनवार रेलवे ओवरब्रिज के समीप देर शाम बदमाशों ने एक युवक को हथियार का भय दिखाकर उसकी बाइक, मोबाइल फोन व अन्य सामान लूट लिया. जिसके बाद आसानी से फरार हो गए. इस संबंध में सोनबरसा मठिया, गौरी मठिया गांव निवासी मुंशी प्रसाद के पुत्र अजीत कुमार ने थाने में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार अजीत कुमार छपरा कोर्ट में ताईद से संबंधित कार्य करते हैं. बुधवार की देर शाम घर लौटने के दौरान करीब 8:15 बजे अपनी बाइक से जैसे हीं रेल ओवरब्रिज के समीप शिव वाटिका रोड में पहुंचे,
तभी तीन से चार की संख्या में अज्ञात लोग बाइक से आए और गाली-गलौज करते हुए उन्हें रोक लिया. जिसके बाद बदमाशों ने चाकू का भय दिखाकर उनकी पैशन प्रो बाइक (नंबर BR31Z 0342), रियलमी का एंड्रॉयड मोबाइल फोन के अलावा तीन हजार रुपये नकद, एटीएम व आधार कार्ड और केस संबंधी कागजात से भरा बैग छीन लिया. उसके बाद सभी लोग कोपा की ओर फरार हो गए. इस संबंध में थानाध्यक्ष कुंदन कुमार ने बताया कि पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है और मामले की गंभीरता से जांच-पड़ताल में जुटी है.