बाइक सवार अपराधियों ने दिनदहाड़े हथियार के बल पर सीएसपी से लूट लिए ₹60 हजार ; गिरफ्तारी के लिए पुलिस कर रही छापेमारी

बाइक सवार अपराधियों ने दिनदहाड़े हथियार के बल पर सीएसपी से लूट लिए ₹60 हजार ; गिरफ्तारी के लिए पुलिस कर रही छापेमारी

GOPALGANJ DESK –  गोपालगंज जिला अंतर्गत थावे थाना क्षेत्र में बाइक सवार बेखौफ अपराधियों ने हथियार के बल पर दिनदहाड़े ग्राहक सेवा केंद्र से लूट की घटना को अंजाम दिया है. घटना थावे थाना क्षेत्र अंतर्गत रिखई टोला ईदगाह चौक स्थित एक ग्राहक सेवा केन्द्र की है. जहां दिनदहाड़े बाइक सवार तीन अपराधियों ने हथियार के बल पर 60 हजार रुपए लूट लिए. इसके साथ ही संचालक का फोन का भी लेकर अपराधी फरार हो गए. घटना के बाद संचालक ने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद सदर एसडीपीओ प्रांजल कुमार, प्रशिक्षु डीएसपी संदीप कुमार, सर्किल इंस्पेक्टर राजेश कुमार और थानाध्यक्ष धीरज कुमार मौके पर पहुंचे. वहीं मामले में बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है.

घटना को लेकर बताया जाता है कि थावे की तरफ से स्प्लेंडर बाइक पर सवार होकर 3 अपराधी ग्राहक सेवा केन्द्र पर पहुंचे थे। इस बीच एक बदमाश बाइट पर बैठा था. जबकि दो बदमाश मुंह पर कपड़ा बांधकर संचालक राशीद आलम को लूटने के लिए पहुंचे। दोनों आरोपियों ने पिस्टल से डराकर को 60 हजार रुपए नगद और संचालक का मोबाइल लेकर जगमलवा रोड की तरफ फरार हो गए. लूट की सूचना पर पहुंचे सदर एसडीपीओ प्रांजल कुमार, प्रशिक्षु डीएसपी संदीप कुमार, सर्किल इंस्पेक्टर राजेश कुमार और थानाध्यक्ष धीरज कुमार ने अपराधियों का पीछा किया. हालांकि पुलिस को चकमा देकर सभी लोग फरार हो गए. फिलहाल पुलिस सीसी टीवी कैमरे से आरोपियों की पहचान में लग गई है। सदर एसडीपीओ प्रांजल ने कहा कि आवेदन को लेकर मामले की जांच की जा रही है.

Loading

56
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़