बाइक सवार अपराधियों ने दिनदहाड़े लैब टेक्नीशियन को मारी गोली

बाइक सवार अपराधियों ने दिनदहाड़े लैब टेक्नीशियन को मारी गोली

GOPALGANJ DESK –    बिहार के गोपालगंज जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां बाइक सवार अपराधियों ने दिनदहाड़े एक लैब टेक्नीशियन को गोली मार दी है. घटना जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत हरखौली गांव के समीप की है. बाइक सवार अपराधियों ने लैब टेक्नीशियन को गोली मार मौके का फायदा उठाकर फरार हो गए. वहीं, गोली लगने से जख्मी लैब टेक्नीशियन को स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसे डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति को नाजुक देखते हुए बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया.

जख्मी की पहचान गोपालगंज जिले के उचकागांव थाना क्षेत्र के बलेसरा रोड भगवानपुर गांव निवासी रमेश यादव का पुत्र राजीव कुमार के रूप में की गई है.बताया जाता है कि राजीव रोज की तरह अपने घर से बाइक पर सवार होकर मीरगंज स्थित लैब सेंटर जाने के लिए निकला था. तभी रास्ते में हरखौली गांव के पास पहले से ही घात लगाए बाइक सवार अपराधियों ने जैसे ही उसे देखा वैसे ही उस पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. जिसमें एक गोली उसके सिर में लग गई है.

गोली लगते ही वह जमीन पर गिर पड़ा और छटपटाने लगा. उस दौरान अपराधी फायरिंग करते हुए फरार हो गए. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. इस घटना के संबंध में एसडीपीओ आनंद मोहन गुप्ता ने बताया कि बाइक सवार एक युवक को अपराधियों के द्वारा गोली मारी गई है. फिलहाल उसे बेहतर चिकित्सा के लिए रेफर किया गया है. वही पुलिस अपराधियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के प्रयास में लगी है.

Loading

73
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़