बाइक सवार अपराधियों ने एक व्यक्ति को मारी गोली ; गंभीर स्थिति में पटना रेफर

बाइक सवार अपराधियों ने एक व्यक्ति को मारी गोली ; गंभीर स्थिति में पटना रेफर

CHHAPRA DESK –   सारण जिला के परसा थाना क्षेत्र में बाइक सवार अपराधियों ने एक व्यक्ति को गोली मार दी. जिसके बाद आनन-फानन में उसे परसा स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर चिकित्सा के लिए उसे पीएमसीएच रेफर किया गया है. गोली लगने से जख्मी युवक परसा थाना क्षेत्र के वाजितपुर गांव निवासी अफरोज कुमार बताया गया है. गोली मारने के बाद अपराधी भाग निकले. हालांकि इस घटना के कारणों की जानकारी नहीं हो सकी है. बताया जा रहा है की गोली अफरोज के जांघ में लगी है. सूत्रों के अनुसार अफरोज अपनी शिक्षिका पत्नी को विद्यालय छोड़ कर आ रहा था. उसी दौरान घात लगाए बाइक सवार दो अपराधियों ने उसे गोली मारी है.

इस घटना की पुष्टि करते हुए सारण एसपी डॉक्टर कुमार आशीष ने बताया कि परसा थाना क्षेत्र अंतर्गत वाजितपुर गांव में 02 अज्ञात अपराधियों द्वारा 01 मोटरसाईकिल सवार युवक को गोली मार कर जख्मी कर दिया गया है. उक्त सूचना पर परसा थाना द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना स्थल पर पहुंच कर जख्मी युवक को ईलाज हेतु पी०एच०सी० परसा में भर्ती करवाया गया, जहां चिकित्सकों द्वारा बेहतर ईलाज हेतु उसे पी०एम०सी०एच० पटना रेफर कर दिया गया है. वर्तमान में उनकी स्थिती सामान्य है. घटना से जुड़ी सभी पहलुओं की जांच कर प्राथमिकी दर्ज करने हेतु अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है.

Loading

72
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़