
CHHAPRA DESK – छपरा-सिवान मुख्य मार्ग स्थित एकमा रेलवे ओवर ब्रिज पर बाइक सवार तीन अपराधियों ने पिस्टल के बल पर डाकघर अभिकर्ता से तीन लाख बारह रुपए लूट की घटना को अंजाम दिया है. लूट की घटना अंजाम देने के बाद अपराधी आसानी से फरार हो गए और वह अभिकर्ता चिल्लाता रह गया. इस संबंध में रसूलपुर थाना क्षेत्र के बंशी छपरा गांव निवासी विजय सिंह के पुत्र अरविंद सिंह ने एकमा थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में उसके द्वारा बताया गया है

कि वह अपने घर से पैसों से भरा थैला लेकर जमा करने के लिए एकमा पोस्ट ऑफिस जा रहा था. तभी रस्ते में एकमा रेलवे ओवर ब्रिज पर बाइक सवार तीन अपराधियों ने पिस्टल का भय दिखाकर पैसे से भरा थैला लूट लिया और फरार हो गए. वहीं फर्द बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस ने आसपास लगे सीसी कैमरे को भी खंगालना शुरू कर दिया है लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं लग सका है. हालांकि इस सम्बद्ध में थानाप्रभारी ने बताया कि मामले का जल्द उद्भेदन होगा. अपराधी कोई भी हो बहुत जल्द पकड़ा जाएगा.

![]()

