बाइक सवार अपराधियों ने टेंपो सवार दो युवकों पर बरसाई गोलियां ; स्थित गंभीर

बाइक सवार अपराधियों ने टेंपो सवार दो युवकों पर बरसाई गोलियां ; स्थित गंभीर

PATNA DESK – पटना जिला के दीघा थाना क्षेत्र में आज देर शाम बाइक सवार 3 की संख्या में पहुंचे अपराधियों ने टेंपो सवार दो युवकों पर गोलियां बरसानी शुरू कर दी. जिससे दोनों योग गंभीर रूप से जख्मी हो गए और स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में दोनों को अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज चल रहा है. घायलों की पहचान राजू और नीरज के रूप में की गई है.

बताया जा रहा है कि बाइक सवार 3 अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है. घटना टेंपो स्टैंड के पास की है. मिली जानकारी के मुताबिक नीरज कुमार को पांच से छह गोली लगी है और राजू कुमार को दो गोली लगी है. सिटी एसपी सेंट्रल चंद्र प्रकाश मामले की जांच के लिए रूबन हॉस्पिटल पहुंचे. सिटी एसपी ने बताया कि आसपास कोई सीसीटीवी नहीं लगा है. आपसी रंजिश में गोली मारी गई है. फिलहाल FSL की टीम मौके पर पहुंच गई है. मामले की छानबीन की जा रही है.

Loading

48
Crime E-paper