SARAN DESK – सारण जिला अंतर्गत सोनपुर थाना क्षेत्र में देर शाम बाइक सवार बदमाशों ने एक होटल संचालक से 14 लाख रुपए का थैला झपट लिया और जब तक वह कुछ समझ पाता तब तक बदमाश फरार हो गए. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत रजिस्ट्री बाजार स्थित होटल संचालक सुबोध कुमार सिंह करीब ₹14 लाख रुपये का थैला लेकर बाइक से जा रहे थे. तभी, एक बाइक सवार दो बदमाशों ने रूपयों का थैला झपट लिया और फरार हो गए. सूचना के अनुसार सुबोध कुमार सिंह गाय बाजार स्थित भारतीय स्टेट बैंक शाखा से 14 लाख रुपये निकालकर बाइक पर सवार होकर अपने घर लौट रहे थे.

जैसे ही वह सोनपुर के गांधी चौक के पास पहुंचे, तभी पल्सर बाइक पर सवार दो बदमाशों ने पीछे से आकर उनके मोटरसाइकिल में टंगा झोला झपट लिया और तेज रफ्तार से भाग निकले. पीड़ित के अनुसार, घटना इतनी अचानक हुई कि वह कुछ समझ पाते, तब तक बदमाश काफी दूर निकल चुके थे. जिसके बाद उन्होंने हरिहरनाथ थाना में लिखित आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.

![]()
