CHHAPRA DESK – सारण जिले के एकमा थाना अंतर्गत भुईलीपुर गांव के समीप उचक्कों ने बाइक सवार दंपति से ₹1.10 लाख का थैला झपट लिया. जिसमें आशा कार्यकर्ता का सरकारी मोबाइल, पासपोर्ट एवं आधार कार्ड भी था. घटना के संबंध में बताया जाता है कि रसूलपुर थाना क्षेत्र निवासी आशा कार्यकर्ता उषा देवी अपने पति ओमप्रकाश प्रसाद के साथ बाइक से एकमा थाना क्षेत्र अंतर्गत बाजार स्थित पोस्ट ऑफिस में रुपए निकालने आई थी. जहां पोस्ट ऑफिस से ₹1.10 लाख की निकासी कर पति के साथ जा रही थी.
तभी एकमा थाना अंतर्गत भुईलीपुर गांव के समीप सड़क पर बाइक सवार उचक्कों ने आशा कार्यकर्ता के हाथ से रुपये का थैला झपट लिया और फरार हो गए. जिसके बाद पीड़ित दंपति के द्वारा इस घटना की सूचना एकमा थाना पुलिस को दी गई. सूचना के बाद सब इंस्पेक्टर संजीव कुमार मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन प्रारंभ की. इस संबंध में आशा कार्यकर्ता उषा देवी के पति ओमप्रकाश ने बताया कि वह पत्नी के साथ एकमा स्थित पोस्ट ऑफिस में रुपए निकालने आये थे.
रुपए निकालने के बाद वह पत्नी को बाइक पर बैठाकर अपने समधियाना जनता बाजार थाना अंतर्गत सिकटिया गांव जा रहे थे. तभी, एकमा थाना क्षेत्र अंतर्गत भुईलीपुर गांव के समीप बाइक सवार उचक्कों ने उनकी पत्नी के हाथ से थैला झपट लिया. जिसमें नकद एक लाख रुपए के साथ उनकी पत्नी का सरकारी मोबाइल, आधार कार्ड व पैन कार्ड सहित अन्य कागजात थे. वहीं पुलिस उचक्कों की धरपकड़ के लिए प्रयास में लगी है.