MUZAFFARPUR DESK – बिहार के मुजफ्फरपुर में दर्दनाक हादसा हो गया. बाइक सवार को बचाने के क्रम में बस अनियंत्रित होकर टेंपो में जोरदार टक्कर मार दी. जिसके कारण जहां टेंपो के परखच्चे उड़ गए. वहीं मौके पर चार लोगों की मौत हुई है. घटना जिले के सकरा थाना क्षेत्र के सुजावलपुर चौक की है. बताया जा रहा है कि बाइक सवार को बचाने में अनियंत्रित बस ने यात्रियों से भरी एक ऑटो को उड़ा दिया.
इस हादसे में ऑटो सवार चार लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. वहीं इस घटना से गुस्साए लोगों ने मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर NH 28 को जाम कर दिया. स्थानीय लोगो ने बताया टक्कर इतनी जोरदार थी कि टेंपो के परखच्चे उड़ गए. गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को सकरा रेफरल अस्पताल भेजा गया है.
हादसे के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. गुस्साए लोगों ने मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर मुख्य मार्ग एनएच 28 को सुजावलपुर चौक के पास जाम कर दिया. वहीं स्थानीय लोगों ने हंगामा भी शुरू कर दिया है. बताया जा रहा है कि उग्र लोगों और पुलिस के बीच नोकझोंक भी हुई है. इधर घटना की जनकारी मिलते ही मौके पर सकरा थाने की पुलिस पहुंच उग्र लोगों को शांत करने में जुटी हुई है.