बाइक सवार उचक्कों ने दिनदहाड़े झपट लिया शिक्षक के हाथ से ₹80 हजार का थैला

बाइक सवार उचक्कों ने दिनदहाड़े झपट लिया शिक्षक के हाथ से ₹80 हजार का थैला

SARAN DESK – सारण जिला के अमनौर थाना क्षेत्र अंतर्गत बाजार में दिनदहाड़े उचक्कों ने एक शिक्षक के हाथ से 85 हजार रुपये का थैला झपट लिया और फरार हो गए. इस घटना को बाइक सवार दो अपराधियों ने उस समय अंजाम दिया जब वह बैंक से रुपए निकालकर कुछ कदम आगे बढ़े ही थे. पीड़ित शिक्षक अमनौर कल्याण पंचायत के पहाड़पुर गांव निवासी कृष्णा सिंह ने घटना को लेकर अमनौर थाना में शिकायत की है. उन्होंने बताया कि वे बैंक से 80 हजार रुपये निकासी कर हैंड बैग में पैसा के साथ पास बुक, चेक बुक रख गाड़ी पर बैठ जा रहे थे. बैंक से 20 मीटर की दूरी पर ही थे कि पीछे से तेज गति में एक बाइक आया, उसपर दो लोग सवार थे. उनमें से बाइक पर पीछे बैठे युवक ने उनके हाथ से बैग झपट्टा मारकर छीन लिया और सोनहो की तरफ फरार हो गए.

उस दौरान बाजार में काफी संख्या में लोग थे, लेकिन अपराधी तेजी से निकल गए. बताया जाता है कि शिक्षक हृदय रोग से ग्रस्त हैं और उपचार कराने के लिए पैसा निकासी किया था. वहीं इस मामले में पीड़ित शिक्षक के द्वारा शिकायत के बाद एसएचओ ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है और छापेमारी कर जल्द ही अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा. वहीं लोगों का कहना है कि अब अपराधियों का तांडव शुरू हो चुका है। दिनदहाड़े अब छिनतई होने लगा है. दो रोज पहले अपराधियों ने अमनौर प्रखंड के धर्मपुर जाफर पंचायत के धर्मपुर जाफर गांव में रविवार की रात्रि में अज्ञात चोरों ने संजय राउत की तीन भैंस चोरी कर ली थी. इस संबंध में पीड़ित ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध थाने में आवेदन दिया है.

Loading

67
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़