बाइक सवार उ’चक्कों ने एफसीआई के मुंशी से झ’पट लिए ₹5.60 लाख का थैला

बाइक सवार उ’चक्कों ने एफसीआई के मुंशी से झ’पट लिए ₹5.60 लाख का थैला

GOPALGANJ DESK – बिहार के गोपालगंज जिला अंतर्गत भोजपुरवा गांव के समीप बाइक सवार दो उचक्कों ने एक एफसीआई गोदाम के मुंशी से ₹5.60 लाख का थैला झपट लिया और जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक वह फरार हो गये. इस मामले में पीड़ित मुंशी ने स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है. उक्त मामले में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. साथ ही बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए विभिन्न जगह छापेमारी कर रही है. बताया जाता है कि रोहतास के रहने वाले बम शंकर पांडेय एफसीआई गोदाम में मुंशी के काम करता है.

गुरुवार को वह गोपालगंज स्थित आईसीआईसीआई बैंक से 5 लाख करीब 60 हजार रुपए निकाल कर वापस अपने गोदाम पर लौट रहा था.इसी बीच पूर्व से ही उसके पीछा लगे बाइक सवार बदमाशों ने सुनसान इलाका देख मौके का फायदा उठाकर उसके पास रखे बैग सहित रुपए छीन लिए और लेकर फरार हो गए. घटना के बाद पीड़ित मुंशी ने शोर मचाया जब तक स्थानीय लोग मौके पर पहुंचते तब तक बदमाश फरार हो गए. गौते पर लोगों की भीड़ जुट गई,

Loading

67
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़