बाइक से ससुराल जा रहें युवक को अनियंत्रित वाहन ने रौं’दा ; दूसरी घटना में पेंड़ से गि’रकर एक व्यक्ति की मौ’त

बाइक से ससुराल जा रहें युवक को अनियंत्रित वाहन ने रौं’दा ; दूसरी घटना में पेंड़ से गि’रकर एक व्यक्ति की मौ’त

CHHAPRA DESK – सारण जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में हुए हादसों में दो व्यक्ति की मौत हुई है. एक युवक की मौत जहां बाइक से ससुराल जाने के क्रम में हुई है. वहीं दूसरे व्यक्ति की मौत पेड़ से गिरकर हुई है. जिले के मशरक-महम्मदपुर एन एच-227 पर कर्ण कुदरिया गांव के समीप अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार एक युवक को रौंद डाला. जिसमें बाइक सवार की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया.

 

मृतक की पहचान गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव निवासी स्व भरत साह का 25 वर्षीय पुत्र छठू साह उर्फ सुनील के रुप में हुई है. घटना के विषय में कर्ण कुदरिया गांव के उप मुखिया रोहित गुप्ता ने बताया कि कर्ण कुदरिया गांव में अनियंत्रित अज्ञात ट्रक तेजी से बाइक सवार को रौंद डाला और फरार हो गया, मौके पर युवक की मौत हो गई. सूचना पर 112 डायल की टीम पहुंची. जिसने थाना पुलिस को सूचना दी. तब मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेज दिया.

वहीं मौके पर पहुंचे परिजनों ने बताया कि वह परिवार का कमाऊ सदस्य था और बाइक पर सवार होकर ससुराल इसुआपुर थाना क्षेत्र के अगौथर गांव जा रहा था कि कर्ण कुदरिया में ट्रक ने रौद डाला. उसको दो वर्ष की एक बच्ची हैं. पत्नी नेहा देवी समेत परिजनों का रो-रो कर हाल-बेहाल है. वहीं, दूसरी घटना में जिले के एकमा थाना क्षेत्र अंतर्गत परसागढ़ टोला में पेड़ से गिरकर एक अधेड़ गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसकी मौत उपचार के दौरान हुई है. मृतक की पहचान जिले के एकमा थाना क्षेत्र अंतर्गत परसागढ़ हाथी टोला निवासी स्वर्गीय रामेश्वर पटेल के 50 वर्षीय पुत्र विनोद पटेल के रूप में की गई.

घटना के संबंध में बताया जाता है कि आज वह पेड़ पर चढ़ने के दौरान पेड़ से गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गये. जिसके बाद आननफानन में उसे स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. वहीं सूचना के बाद एकमा थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराये जाने के बाद परिवार वालों को सौंप दिया गया.

Loading

56
Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़