बिना हेलमेट दो दर्जन बाइक चालकों का कांटा गया चालान ; रात में वाहन जांच से बाइक चालकों में मचा हड़कंप

बिना हेलमेट दो दर्जन बाइक चालकों का कांटा गया चालान ; रात में वाहन जांच से बाइक चालकों में मचा हड़कंप

CHHAPRA DESK –  छपरा शहर के डाक बंगला रोड स्थित पेट्रोल पंप के समीप एएसपी राज किशोर सिंह तथा नगर थानाध्यक्ष संजीव कुमार के नेतृत्व में सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया. उस दौरान विशेष रूप से बिना हेलमेट बाइक चालकों पर कार्रवाई की गई. इस जांच अभियान की भनक लगते ही कई बाइक सवार वैकल्पिक मार्ग से बच निकलने की कोशिश करते नजर आए. वहीं एएसपी श्री सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि अब तक लगभग दो दर्जन मोटरसाइकिल चालकों का चालान काटा गया है. साथ ही, मौके पर ही कई लोगों से जुर्माना भी वसूला गया.

 

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि आगे भी यह चेकिंग अभियान लगातार चलता रहेगा और ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. पुलिस की इस कार्रवाई से शहरवासियों में जागरूकता का संदेश गया है, वहीं हेलमेट की अनिवार्यता को लेकर सख्ती बरतने की पहल को स्थानीय लोगों ने सराहा भी है. वहीं जांच से बचने को लेकर भागने के क्रम में एक मोटरसाइकिल सवार गिरकर घायल भी हो गया जिसका पुलिस द्वारा अस्पताल में उपचार कराया गया.

Loading

79
E-paper ब्रेकिंग न्यूज़