बिहटा में अ’पराधियों ने साइकिल सवार मजदूर को मा’री गो’ली ; रेफर

बिहटा में अ’पराधियों ने साइकिल सवार मजदूर को मा’री गो’ली ; रेफर

PATNA DESK – एक तरफ जहां देश में लोकसभा चुनाव की घोषणा हो चुकी है. दूसरी ओर लोकसभा चुनाव को लेकर राजधानी पटना में पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था के बीच अपराधी लगातार वारदात को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला पटना से सटे बिहटा थाना इलाके का है जहां बीती रात एक साइकिल सवार मजदूर को अज्ञात अपराधियों ने गोली मार दी. घायल मजदूर की पहचान नरेश राय के रूप में की गई है. मिली जानकारी के अनुसार बिहटा थानाक्षेत्र के नारायणपुर गांव के पास देर रात अज्ञात अपराधियों ने एक शख्स को गोली मार दी.

वहीं घायल बिहटा थानाक्षेत्र के नारायणपुर गांव निवासी जमुना राय का 45 वर्षीय पुत्र नरेश राय है. घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी पंकज कुमार मिश्रा के साथ बिहटा एवं मनेर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई. हालांकि पुलिस के पहुंचने से पहले ही अपराधी घटना को अंजाम देकर फरार हो गए. वहीं पुलिस का कहना है कि मामला आपसी विवाद का नजर आ रहा है. वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद परिवार में डर का माहौल बना हुआ है. घटना उस वक्त हुई जब मजदूर नरेश राय साइकिल से मजदूरी कर अपने घर लौट रहा था.

नारायणपुर बधार के पास अज्ञात अपराधियों ने उसे पहले घेरा और उसके ऊपर गोली चला दी. जहां उसके शरीर में दो गोली लगी और वो घायल हो गया. इधर गोली की आवाज सुनने के बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायल युवक को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां से डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया है. वहीं घटना को लेकर डीएसपी पंकज कुमार मिश्रा ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि बीती रात एक युवक को नारायणपुर गांव के पास गोली मारी गई है.

घायल नरेश राय को बेहतर इलाज के लिए पटना पीएमसीएच रेफर किया गया है. घायल व्यक्ति अपने घर से काम करने के लिय साइकिल से बिहटा आता-जाता था इसी दौरान रात को वो काम कर घर लौट रहा था तब ही अज्ञात अपराधियों ने उसे गोली मार दी. गोली मारकर अपराधी फरार हो गाए हैं, मामले की जांच की जा रही है. अपराधी की गिरफ्तारी में पुलिस की टीम लगी हुई है, घायल के फर्द बयान पर मामला दर्ज किया जा रहा है, साथ ही मामला आपसी विवाद का सामने आ रहा है.

Loading

56
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़