CHHAPRA DESK – छपरा शहर के नगर थाना अंतर्गत इमामगंज गिरी टोला में हुई फायरिंग मामले में पुलिस ने घटनास्थल से दो देसी कट्टा, एक जिंदा कारतूस, दो खोखा, एक पिलेट एवं दो मोबाइल भी बरामद किया है. हालांकि उस दौरान किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. मामला पूर्व के विवाद को लेकर बताया जा रहा है. इससे पहले भी दोनों पक्षों के बीच मारपीट और चाकू बाजी की घटना हो चुकी है. इस बात की जानकारी देते हुए सारण एसपी डॉक्टर गौरव मंगला ने बताया कि बीती रात उन्हें सूचना मिली कि नगर थाना क्षेत्र के रावल टोला इमामगंज निवासी पिंटू सिंह और उसके सहयोगियों के द्वारा गिरी टोला निवासी शशि गिरी एवं अमन कुमार गिरी के ऊपर फायरिंग करने जख्मी कर दिया गया है.
सूचना के बाद नगर थाना की पुलिस टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंची और दोनों जख्मी को अस्पताल पहुंचाया. जहां गोली लगने से जख्मी शशि गिरी को बेहतर चिकित्सा के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया है. विदित हो कि बीती रात्रि छपरा शहर के नगर थाना अंतर्गत इमामगंज गिरी टोला में पूर्व के विवाद को लेकर हुई मारपीट एवं फायरिंग में गिरी टोला निवासी हरिशंकर गिरी का 25 वर्षीय पुत्र शशि गिरी के पीठ में गोली लगी थी. वही दूसरा जख्मी युवक मुरारी गिरी का पुत्र अमन कुमार गिरी बताया गया,
जो कि मूल रूप से मढौरा थाना क्षेत्र के मुबारकपुर गांव का रहने वाला है. वह फिलहाल छपरा गिरी टोला में ही रह रहा है. जिसके बाद जख्मी दोनों युवकों को छपरा सदर अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद गोली लगने से गंभीर शशि गिरी को बेहतर चिकित्सा के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया. समाचार प्रेषण तक मामले में जख्मी का बयान दर्ज किए जाने की प्रक्रिया की जा रही है. वहीं पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है.