बीती रात्रि बुलेट स्प्लेंडर की टक्कर में गंभीर रूप से घायल एक युवक की उपचार के दौरान मौ’त ; तीन उपचारत

बीती रात्रि बुलेट स्प्लेंडर की टक्कर में गंभीर रूप से घायल एक युवक की उपचार के दौरान मौ’त ; तीन उपचारत

CHHAPRA DESK – छपरा शहर के मुफस्सिल थाना अंतर्गत फोरलेन पर बीती रात्रि विपरीत दिशा से आ रही बुलेट और स्प्लेंडर बाइक की आमने-सामने की टक्कर में चार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए थे. जिनमें एक युवक की मौत उपचार के दौरान हो गई है. जबकि तीन लोगों का उपचार चल रहा है. मृत युवक की पहचान जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के उमधा गांव निवासी मंटू शर्मा के 25 वर्षीय पुत्र विष्णु शर्मा के रूप में की गई है. वहीं इस दुर्घटना में गंभीर रूप से घायलों में छपरा शहर के मुफस्सिल थाना अंतर्गत नेवाजी टोला निवासी श्याम बहादुर सिंह का 32 वर्षीय पुत्र रजनीश कुमार सिंह एवं मुफस्सिल

थाना क्षेत्र के ही फाकुली गांव निवासी वकील शर्मा के 42 वर्षीय पुत्र अरविंद शर्मा तथा स्वर्गीय राम सुंदर बैठा के 50 वर्षीय पुत्र परमेश्वर बैठा के रूप में की गई है. इस घटना के संबंध में बताया जाता है कि रजनीश अपनी बुलेट बाइक से फोरलेन होकर नेवाजी टोला चौक आ रहा था. उसी बीच छपरा शहर से स्प्लेंडर बाइक पर सवार होकर विष्णु, अरविंद व परमेश्वर जा रहे थे. उसी बीच नैनी गांव एवं साढा ढाला के मध्य फोरलेन पर बुलेट -बाइक की आमने-सामने की टक्कर हो गई.

जिसमें दोनो वाहन सवार सड़क पर गिरकर तड़पने लगे. वहीं सूचना के बाद शव 112 डायल पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को उठाकर छपरा सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां गंभीर रूप से जख्मी तीन लोगों को बेहतर चिकित्सा के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया. जिसमें विष्णु शर्मा की मौत पटना ले जाने के दौरान रास्ते में हुई है. जिसके बाद परिजन शव को लेकर छपरा पहुंचे, जहां पुलिस ने शव का पंचनामा के बाद सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे परिवार वालों को सौंप दिया है.

Loading

67
Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़