GOPALGANJ DESK – गोपालगंज जिले के उचकागांव थाना क्षेत्र से एक युवक का अपहरण कर उसकी हत्या मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसकी हत्या में शामिल एक महिला समिति तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. बता दे कि गोपालगंज जिले के उचकागांव थाना क्षेत्र निवासी हरि लाल यादव का शव बीते दिन बरामद किया गया था. वह एक नवंबर से लापता था और उसकी खोजबीन में परिवार वाले लगे हुए थे.
उक्त मामले में पुलिस ने अपहरण सह हत्याकांड का मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ किया था. जिसको लेकर गोपालगंज एसपी स्वर्ण प्रभात के द्वारा एस आई टी का गठन किया और टीम ने इस पूरे मामले का उद्भेदन करते हुए एक महिला, उसके पति एवं देवर तीनों को गिरफ्तार किया है. जिसके बाद यह खुलासा हुआ की हरिलाल यादव उक्त महिला को ब्लैकमेल कर रहा था. जिसको लेकर उस महिला के पति और देवर ने उसके हत्या की साज़िश रची थी. वहीं इस मामले में पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त चाकू एवं शव को छिपाने में प्रयोग किया कुदाल तथा अपहृत का टूटा हुआ मोबाइल बरामद किया.
इस मामले में एसपी ने बताया कि हरिलाल अभियुक्त की पत्नी का अश्लील वीडियो बनाकर अवैध संबंध बनाने के लिए उसे ब्लैकमेल कर रहा था. जिसको लेकर उनके द्वारा उसकी हत्या की साजिश रची गई और हत्या करने के बाद गड्ढा खोदकर उसके शव को उसमें दफना दिया गया था. लेकिन जांच के क्रम में मामला खुला और शव को बरामद करने के बाद तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया.