बाॅडीबिल्डिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर जीत दर्ज करने वाला राजकुमार दिल्ली में फुटपाथ पर करता हैं यह काम…, गांव में जश्न

बाॅडीबिल्डिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर जीत दर्ज करने वाला राजकुमार दिल्ली में फुटपाथ पर करता हैं यह काम…, गांव में जश्न

CHHAPRA DESK –  सारण जिले के मशरक प्रखंड अंतर्गत पदमौल गांव निवासी एक युवक ने दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित मिस्टर इंडिया 1 प्रो स्पोर्ट्स लीग बाॅडीबिल्डिंग प्रतियोगिता में जीत हासिल की है. इस प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन कर जीत के लिए प्रथम पुरस्कार के रूप में उसे 31 हजार नकद, गोल्ड कप, ट्राफी और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है. उक्त युवक सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र के पदमौल गांव निवासी राजकुमार साह है. उनके जीत की खुशी पर गांव समेत मशरक में खुशी की लहर दौड़ पड़ी.

मौके पर बनियापुर राजद विधायक केदारनाथ सिंह, प्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष अजीत सिंह, पूर्व उप प्रमुख साहेब हुसैन उर्फ टुनटुन, डुमरसन मुखिया बच्चा लाल साह, कर्ण कुदरिया मुखिया प्रतिनिधि अशरफ अली, उप मुखिया रोहित गुप्ता, प्रशांत सिंह, हरे राम यादव समेत अन्य ने बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है. मौके पर डुमरसन मुखिया बच्चा लाल साह ने बताया कि पदमौल गांव का युवक राजकुमार साह दिल्ली में सड़क किनारे नान वेज की दुकान चलाता है और वहीं पर वह बॉडीबिल्डिंग भी किया करता था. जहां आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता में शामिल हुआ और शानदार जीत दर्ज की हैं. उसकी सफलता पर पूरा गांव गौरवान्वित है.

Loading

49
E-paper खेल ब्रेकिंग न्यूज़