नाव में बालू नहीं तहखाना बनाकर भरा पड़ा था विदेशी शराब ; पहुंची पुलिस तो भागे कारोबारी

नाव में बालू नहीं तहखाना बनाकर भरा पड़ा था विदेशी शराब ; पहुंची पुलिस तो भागे कारोबारी

CHHAPRA DESK – सारण जिले के डोरीगंज थाना अंतर्गत चकिया घाट पर नाव से बालू नहीं शराब उतर रहा था. इस बात की गुप्त सूचना मिलते ही गौरीगंज थाना पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंची और नाव को जब्त कर लिया. हालांकि उस दौरान कारोबारी नाव छोड़कर फरार हो गये. जिसके बाद नाव की तलाशी ली गई तो नाव के तहखाना से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया गया. बताया जा रहा है कि नाव से कुल 1816 लीटर विदेशी शराब जब्त किया गया है. इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस कारोबारी की पहचान में जुटी है.

इस बात की जानकारी देते हुए सारण एसपी डॉक्टर कुमार आशीष ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर डोरीगंज थाना अध्यक्ष सूरज कुमार को छापेमारी के लिए भेजा गया, जहां पुलिस को देखते ही कारोबारी फरार हो गये. तलाशी के दौरान नाव के तहखाना से 1816 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया. इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर नाव के मालिक एवं कारोबारी की पहचान की जा रही है. जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा.

बताते चलें कि बिहार में शराबबंदी के बाद कारोबारी शराब तस्करी के नए-नए जुगत लगा रहे हैं. सड़क मार्ग के बाद अब जल मार्ग से भी शराब की तस्करी की जा रही है. इसी क्रम में नाव में भी तहखाना बनाकर भारी मात्रा में विदेशी शराब लाया गया था. जिसकी सूचना के बाद पुलिस में उस नाव को जब्त कर लिया है.

Loading

67
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़