बीपीएससी परीक्षा एवं मौनी अमावस्या को ले छपरा जंक्शन पर अलर्ट मोड में नजर आये आरपीएफ जीआरपी

बीपीएससी परीक्षा एवं मौनी अमावस्या को ले छपरा जंक्शन पर अलर्ट मोड में नजर आये आरपीएफ जीआरपी

 

CHHAPRA DESK –  बीपीएससी परीक्षा एवं मौनी अमावस्या के अवसर पर आज छपरा जंक्शन पर संभावित भारी भीड़ को देखते हुए आरपीएफ एवं जीआरपी पूरी तरह अलर्ट मोड में नजर आई. भीड़ प्रबंधन और विधि-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने को लेकर आरपीएफ प्रभारी विनोद कुमार यादव तथा जीआरपी प्रभारी शाहिद अनवर अंसारी ने संयुक्त रूप से छपरा जंक्शन के विभिन्न जगहों का सुरक्षा निरीक्षण किया. वही माइयकिंग कर यात्रियों को जागरुक भी किया गया. वहीं, निरीक्षण के दौरान प्लेटफॉर्म, सर्कुलेटिंग एरिया, ऊपरगामी पुल तथा स्टेशन परिसर के अन्य संवेदनशील स्थानों पर विशेष रूप से ध्यान दिया गया.

संभावित भीड़ को देखते हुए यात्रियों की सुरक्षित आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. इस दौरान ऊपरगामी पुल पर किसी भी स्थिति में यात्रियों को बैठने या रुकने की अनुमति नहीं दी गई, ताकि आवागमन बाधित न हो और दुर्घटना की संभावना से बचा जा सके. वहीं,
निरीक्षण के क्रम में ऊपरगामी पुल एवं सीढ़ियों को पूरी तरह खाली कराया और वहां तैनात पुलिसकर्मियों को सतर्क रहते हुए लगातार निगरानी रखने का निर्देश दिया. साथ ही कहा गया कि परीक्षा देने वाले छात्रों,

महिला यात्रियों और बुजुर्गों की टीसी अनय कुमार के द्वारा भी विशेष ध्यान रखा जाए. भीड़ बढ़ने की स्थिति में त्वरित कार्रवाई करते हुए यात्रियों को सुव्यवस्थित ढंग से प्लेटफॉर्म तक पहुंचाने के लिए पुलिसकर्मियों को निर्देश भी दिए गए. सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए सभी जगहों पर अतिरिक्त बल की तैनाती की गई थी. इस दौरान हेड कांस्टेबल हेमंत कुमार, रामकृपाल, जीआरपी के धीरज कुमार समेत अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे.

Loading

81
E-paper Social ब्रेकिंग न्यूज़