SIWAN DESK – बिहार के सिवान में बीपीएससी परीक्षा के दौरान 77 परीक्षार्थियों को प्रश्न पत्र नहीं मिला. जिसके कारण उन लोगों ने केंद्र पर प्रदर्शन कर प्रशासनिक अधिकारियों के सामने ही हो-हंगामा करना शुरू कर दिया. वैसे प्रशासनिक अधिकारियों एवं केंद्र के सीएस के द्वारा बताया गया कि प्रश्न पत्र कम आया था. कुछ प्रश्न पत्र गलत भी आया था. जिसके कारण समस्या उत्पन्न हुई है. वही इस मामले में सेंटर कैंपस में प्रदर्शन कर रहे परीक्षार्थियों ने सीएस को इस परीक्षा को कैंसिल करने के लिए ज्ञापन सौंपा है.
जिसमें परीक्षार्थियों के द्वारा बताया गया है कि वे लोग सिवान जिले के केंद्र संख्या एस आई डब्ल्यू 2168, वेम्बले इंटरनेशनल स्कूल पर परीक्षा देने के लिए पहुंचे थे. जहां सीएस के द्वारा बताया गया कि पेपर गलत वितरण हुआ है और 5 मिनट में पेपर वितरण किया जाएगा. कुछ देर बाद जब परीक्षार्थियों ने पेपर की मांग की तो उन्हें बताया गया कि पेपर कम आया है. पुनः पेपर मंगवाया जा रहा है. उसके बाद सिवान जिला के एडीएम, एसडीएम भी उस परीक्षा केंद्र पर पहुंचे परंतु कोई निष्कर्ष नहीं निकल पाया और उन्हें प्रश्न पत्र उपलब्ध नहीं हो सका.
जिसके कारण वे लोग परीक्षा से वंचित हुए हैं. हालांकि दूसरी बार भी सीएसके द्वारा पेपर मंगवाया गया लेकिन जो पेपर मंगवाया गया वह भी गलत आया और इस प्रकार वे लोग परीक्षा से वंचित रह गये जिसको लेकर परीक्षार्थियों ने मांग किया है कि इस परीक्षा को कैंसिल किया जाए. क्योंकि, इस आपाधापी के बीच उन्हें केंद्र के कमरा संख्या 13, 14 व 15 में काफी गड़बड़ी और चोरी हुई है. इसलिए इस परीक्षा को रद्द करते हुए पुन: परीक्षा ली जाए. परीक्षा केंद्र पर हंगामा करने वाले परीक्षार्थियों में रिंकी कुमारी, सुमन कुमार सिंह, हृदयानंद सिंह, रिंकी कुमारी, प्रियंका शुक्ला सहित काफी संख्या में परीक्षार्थी शामिल रहे.