ब्रह्मपुर के सफाई कर्मियों ने बकाया मजदूरी के लिए किया धरना-प्रदर्शन

ब्रह्मपुर के सफाई कर्मियों ने बकाया मजदूरी के लिए किया धरना-प्रदर्शन

BUXAR DESK – बक्सर जिले के नगर पंचायत ब्रह्मपुर के सभी सफाई कर्मियों ने 4 माह से दैनिक मजदूरी नहीं मिलने के विरोध में ईओ के खिलाफ धरना-प्रदर्शन किया. उनका कहना था की दीपावली और छठ पर्व नजदीक है और उनका परिवार उसी मजदूरी के भरोसे चलता है. चार माह से राशन, दवा एवं अन्य खर्च कर्ज लेकर चला रहे हैं. लेकिन विभागीय अधिकारी मौन है. नगर पंचायत ब्रह्मपुर में सभी सफाई कर्मी नियमित रूप से सड़क, नाला, गली, एवं डोर टू डोर कचरा उठाव व साफ-सफाई का कार्य करने के बावजूद भी उनका चार माह का दैनिक मजदूरी अभी तक लंबित है.

उनका मजदूरी जुलाई से अक्टूबर 2023 तक का लंबित है. जिसकी वजह से सभी सफाई कर्मी सोमवार से हड़ताल पर चले गए. जिसकी वजह से पूरे नगर का साफ-सफाई कार्य बाधित हो गया. सफाई कर्मियों ने नगर पंचायत ब्रह्मपुर के पंचायत भवन पर प्रदर्शन करते हुए बताया कि वे सब सफाई कर्मी भुगतान हेतु कार्यपालक पदाधिकारी ब्रह्मपुर को लंबित भुगतान हेतु आवेदन भी दिये थे परंतु, इस पर कोई भी विचार-विमर्श व कार्रवाई अभी तक नहीं हुई.

उन्होंने बताया कि जब तक उनका बकाया भुगतान नहीं होता है तब तक हड़ताल पर रहेंगे और उच्च अधिकारी यदि हमारी मांगे पूरी नहीं करते हैं तो कार्यालय के बाहर अनिश्चितकालीन धरना पर बैठ जाएंगे. सफाई कर्मियों ने ईओ अनिरुद्ध कुमार पर आरोप लगाते हुए बताया कि कार्यपालक पदाधिकारी के कार्यालय पर समय नहीं रहने के कारण कार्यालय का कार्य बाधित रहता है. हम सभी अपने कार्यपालक पदाधिकारी का चेहरा भी आज तक नहीं देखे हैं.

कर्मियों ने बताया कि ईओ का कहना है कि आप लोग पूर्व कार्यपालक पदाधिकारी के कार्यकाल में कार्य किए हैं, इसलिए हम आपका भुगतान नहीं करेंगे. मेरे कार्यकाल में आप कम कीजिएगा तो हम उसका भुगतान करेंगे. इसके पहले प्रखंड विकास पदाधिकारी ब्रह्मपुर को कार्यपालक पदाधिकारी का प्रभार मिला था परंतु वित्तीय प्रभार न मिलने के कारण भुगतान नहीं किया जा सका.

Loading

57
E-paper ब्रेकिंग न्यूज़