Breaking : छपरा शहर में दो पक्षों के बीच चाकूबाजी में दो युवक गंभीर ; पीएमसीएच रेफर

Chhapra Desk – छपरा शहर में शनिवार की रात्रि दो पक्षों के विवाद में जमकर चाकूबाजी हुई. इस दौरान चाकू लगने से दो युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए, जिन्हें पीएमसीएच रेफर किया गया है. गंभीर रूप से जख्मी दोनों युवक छपरा नगर थाना क्षेत्र के तेलपा निवासी शंभू यादव का 24 वर्षीय पुत्र कन्हैया कुमार यादव एवं रौजा मोहल्ला निवासी शिवजी मांझी का 40 वर्षीय पुत्र दिलीप मांझी बताए गए हैं.

घटना के संबंध में बताया जाता है कि रौजा मोहल्ले में किसी बात को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हुआ. हलचल न्यूज़. जिसको लेकर चाकूबाजी शुरू हो गई. इस दौरान कन्हैया कुमार के पेट में चाकू घोंप दिया गया. जिसके कारण उसकी आंत बाहर निकल गई. वहीं इस चाकूबाजी में दिलीप मांदा भी गंभीर रूप से जख्मी हुआ है. आनन-फानन में गंभीर रूप से जख्मी दोनों को छपरा सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉक्टर संतोष कुमार के द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को पीएमसीएच रेफर किया गया है. हालांकि समाचार प्रेषण तक ना तो इस मामले में प्राथमिकी दर्ज हो सकी है और ना ही इस मामले में विस्तृत जानकारी हासिल हो सकी है. इस मामले में पूछे जाने पर नगर थानाध्यक्ष के द्वारा अनभिज्ञता जाहिर की गई है.

वही ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉक्टर संतोष कुमार के द्वारा बताया गया कि कन्हैया कुमार और दिलीप मांझी दोनों को गंभीर स्थिति में छपरा सदर अस्पताल लाया गया था. जहां कन्हैया कुमार का पेट फटने के कारण आंत बाहर निकला हुआ था. हलचल न्यूज़. वहीं दिलीप मांझी के भी शरीर पर कई जगह जख्म के निशान थे. दोनों का प्राथमिक उपचार किया गया और प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर चिकित्सा के लिए दोनो को पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है.

Loading

Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़