CHHAPRA DESK – छपरा शहर के बस स्टैंड पेट्रोल पंप के समीप स्थित ऑन हेल्थ हॉस्पिटल में रविवार की रात्रि प्रसव कराने के दौरान प्रसव पीड़िता की मौत के बाद परिजन आक्रोशित हो गए और जमकर हंगामा के बाद हॉस्पिटल में तोड़फोड़ करना शुरू कर दिया. इस दौरान परिजनों के आक्रोश को देखते हुए उक्त अस्पताल के चिकित्सक एवं कर्मी भाग खड़े हुए. जिसके बाद परिजन कुछ देर तक हंगामा करते रहे. वहीं अस्पताल कर्मियों के द्वारा इस बात की सूचना थाना पुलिस को दी गई।. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को संभाला. मृत प्रसव पीड़िता छपरा जिले के डोरीगंज निवासी अफजल अली की पत्नी तमन्ना खातून बताई गई है. हालांकि समाचार प्रेषणतक इस मामले में किसी भी पक्ष के द्वारा कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई जा सकी है. वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. बताया जाता है कि उक्त नर्सिंग होम में प्रसव पीड़िता का डिलीवरी कराया गया, जहां उस महिला की मौत हो गई. वही बच्चा को किसी निजी क्लीनिक में दिखाया जा रहा है.