Chhapra Desk – छपरा जिले के डोरीगंज थाना अंतर्गत बिंदगांवा गांव स्थित पुल के नीचे अपराधियों ने ट्रैक्टर चालक को गोली मार गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. जिसके बाद गंभीर रूप से जख्मी ट्रैक्टर चालक को छपरा सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर चिकित्सा के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया है. गंभीर रूप से जख्मी ट्रैक्टर चालक डोरीगंज थाना क्षेत्र के बिंदगावां गांव निवासी सत्येंद्र राय का 22 वर्षीय पुत्र रौशन राय बताया गया है. हालांकि इस घटना में जख्मी के द्वारा ₹40000 लूट की बात भी बताई जा रही है.
फिलहाल इस मामले में फर्द बयान दर्ज नहीं हो सका है. घटना के संबंध में जख्मी युवक रौशन ने बताया कि वह ट्रैक्टर चलाता है. उसकी ट्रैक्टर खराब हो गई थी. जिसके लिए वह ₹40000 रुपए पास में रखा था और ट्रैक्टर बनवाने जा रहा था. इसी दौरान वह बिंदगावां पुल के नीचे बैठा था. तभी गांव के ही दो युवक आए और उसे गोली मार दी. उसके बाद पॉकेट से रुपए निकालकर फरार हो गये. इस दौरान ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉ हर्षित राज ने बताया कि उसके सीने पर एक बुलेट का जख्म है.
वही दाहिने तरफ एवं दाहिने बाजू में भी छेद है. उसका एक्सरे करवाने के बाद ही पता चल सकेगा कि उसे कितनी गोली लगी है और गोली अंदर है या निकल चुकी है. फिलहाल उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर चिकित्सा के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया है.