CHHAPRA DESK – सारण जिले के रसूलपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत धनाडीह गांव के समीप बाइक सवार तीन अपराधियों ने बालू गिट्टी के एक व्यवसायी को गोली मार दिया. जिसके बाद गंभीर स्थिति में उसे स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र से बेहतर चिकित्सा के लिए छपरा सदर अस्पताल रेफर किया गया है. गंभीर रूप से जख्मी व्यवसायी की पहचान मांझी थाना क्षेत्र के सिंगही मठिया गांव निवासी काशीनाथ शर्मा के 55 वर्षीय पुत्र विपिन कुमार शर्मा के रूप में की गई है.

वह रसूलपुर बाजार पर हार्डवेयर की दुकान चलाते हैं. एक्मा सीएचसी में उपचार के दौरान चिकित्सकों ने बताया कि गोली उनके दाहिनी तरफ गर्दन में लगी है. बताया गया है कि वारदात के बाद आसपास के लोगों ने घायल हार्डवेयर व्यवसायी को उपचार हेतु तत्काल एकमा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया, जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से जख्मी व्यवसायी को प्राथमिक उपचार के बाद उसे छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया.

बताया जाता है कि प्रत्येक दिन तरह शनिवार को बिपिन कुमार शर्मा और अपने गांव के व्यवसायी मित्र अनूप कुमार शर्मा के बाइक से दुकान बंद कर शाम में घर जा रहे थे. उसी दौरान बाइक सवार तीन अपराधियों ने बिपिन कुमार शर्मा की हत्या करने की नीयत से दाहिने तरफ गर्दन में गोली मार दिया और मांझी थाना क्षेत्र के बिगहा गांव की ओर फरार हो गये. वहीं सूचना मिलने पर रसूलपुर थाने की पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच कर मामले की जांच-पड़ताल और अपराधियों की धरपकड़ हेतु छापेमारी शुरू कर दी है.

![]()

