CHHAPRA DESK – सारण जिले के मांझी थाना अंतर्गत बभौली गांव स्थित घर में कल यानि 14 जून को तिलक समारोह था. तिलक समारोह से 1 दिन पूर्व घर में बने में विषाक्त भोजन खाने से 4 बच्चों की स्थिति बिगड़ गई। जिसके बाद आनन-फानन परिवार वालों के द्वारा चारो बच्चों को एकमा स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए छपरा सदर अस्पताल रेफर किया गया है। बीमार बच्चों में मांझी थाना क्षेत्र के बभौली गांव निवासी लड्डू प्रसाद 3 वर्षीय पुत्र मुन्ना कुमार, 2 वर्षीय पुत्री मुन्नी, 1 वर्षीय पुत्र पुत्री रानी कुमारी तथा सिवान जिले के सिसवन थाना अंतर्गत सिसवा गांव निवासी मुकेश प्रसाद की 5 वर्षीय पुत्री राजनंदिनी कुमारी शामिल है.राजनंदिनी कुमारी अपने ननिहाल में आई हुई थी। घटना के संबंध में बताया जाता है कि लड्डू प्रसाद के घर में शादी समारोह की तैयारी चल रही थी . मंगलवार को लड्डू प्रसाद के घर में शैलेंद्र कुमार का तिलक समारोह था. इसी बीच सोमवार को घर में चावल दाल बना था जिसको परिवार के एक बुजुर्ग व्यक्ति एवं चारो बच्चों के द्वारा खाया गया था. जिसके बाद चारों बच्चों की स्थिति बिगड़ने लगी और चारों को उल्टी आनी शुरू हो गई. जिसके बाद उन्हें एकमा स्वास्थ्य केंद्र से बेहतर चिकित्सा के लिए छपरा सदर अस्पताल रेफर किया गया, जहां इमरजेंसी ड्यूटी पर मौजूद शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर संदीप कुमार यादव के द्वारा सभी बच्चों का उपचार किया जा रहा है. इस दौरान चिकित्सक श्री यादव ने बताया कि राजनंदनी की स्थिति नाजुक है. अन्य बच्चों की स्थिति सामान्य है. फिलहाल सभी बच्चों का उपचार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि विषाक्त भोजन खाने से बच्चों की स्थिति बिगड़ी है.