ब्रेकिंग: छपरा में मिला चमकी बुखार का पहला मरीज ; गंभीर स्थिति में पीएमसीएच रेफर

ब्रेकिंग: छपरा में मिला चमकी बुखार का पहला मरीज ; गंभीर स्थिति में पीएमसीएच रेफर

CHHAPRA DESK – सारण जिले से इस समय एक सनसनीखेज खबर सामने आ रही है, जहां जिले में हिट वेव के प्रारंभ होने के साथ ही चमकी बुखार का एक मरीज पाया गया. गंभीर स्थिति में बच्चे को छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पाया गया कि वह चमकी बुखार से पीड़ित है. वहीं उसे सदर अस्पताल के आईसीयू में भर्ती किया गया, लेकिन स्थिति में सुधार नहीं होने के कारण बेहतर चिकित्सा के लिए उसे पीएमसीएच रेफर किया गया है.

चमकी बुखार से पीड़ित बच्चा जिले के दाउदपुर थाना क्षेत्र निवासी अजीत राय का 18 माह का पुत्र यश कुमार बताया गया है. जिसे फीवर के साथ छपरा सदर अस्पताल में उपचार के लिए लाया गया था. जहां पाया गया कि उसे चमकी बुखार है. वही आईसीयू में उपचार किया गया. लेकिन स्थिति में सुधार नहीं होने के कारण उसे बेहतर चिकित्सा के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया है. वही इस घटना के बाद स्वास्थ्य विभाग की नींद उड़ा दी है.

चमकी बुखार से निपटने के लिए छपरा सदर अस्पताल में 10 बेड का वार्ड है तैयार

छपरा सदर अस्पताल चमकी बुखार जैसे घातक बीमारी से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है. सदर अस्पताल के आईसीयू में 10 बेड का वार्ड बनाया गया है. वही चमकी बुखार को लेकर स्वास्थ्य विभाग के द्वारा लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है.

चमकी बुखार को लेकर बनाया गया है जिला नियंत्रण कक्ष

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी गाइड लाइन और जिलाधिकारी अमन समीर के मार्गदर्शन में जिला मुख्यालय स्थित सदर अस्पताल परिसर में चमकी बुखार को लेकर जिला नियंत्रण कक्ष बनाया गया है. इस बात की जानकारी देते हुए जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी (डीवीबीडीसीओ) डॉ दिलीप कुमार ने बताया कि हेल्प लाइन नंबर 06152_235061 जारी किया गया है. क्योंकि जिले के किसी भी व्यक्ति को चमकी बुखार से संबंधित जानकारी होने की स्थिति में इस नंबर पर संपर्क किया जा सकता है.

मस्तिष्क ज्वर के मरीजों की पहचान और इसके लक्षण

– सर दर्द, तेज़ बुखार आना जो 5 से 7 दिनों से ज्यादा का ना हो।

– अर्द्ध चेतना के अलावा मरीजों में पहचानने की क्षमता नहीं होना/ भ्रम की स्थिति में होना/ बच्चें का बेहोश हो जाना।

– शरीर में चमकी होना अथवा हाथ पैर में थरथराहट होना।

– पूरे शरीर या किसी खास अंग में लकवा मार देना या हाथ पैर में अकड़ जाना।

– बच्चें का शारीरिक और मानसिक संतुलन ठीक नहीं होना।

Loading

48
E-paper Health ब्रेकिंग न्यूज़