SIWAN DESK सिवान के बाहुबली खान ब्रदर्स का अब जदयू से मोह भंग हो चुका है. दोनों भाइयों ने लोजपा (R) का दामन थाम लिया है. बताते चलें कि आरजेडी के पूर्व दिवंगत सांसद और बाहुबली नेता मोहम्मद शहाबुद्दीन और उनके परिवार से दुश्मनी निभाने वाले सीवान के खान ब्रदर्स अब चिराग पासवान के साथ हो गए हैं. बुधवार को सीवान के हुसैनगंज के सहूली में मिलन समारोह का आयोजन किया गया था. बता दें कि खान ब्रदर्स अपने बाहुबल की वजह से भी जाने जाते हैं. कुछ दिनों पहले दोनों भाइयों अयूब खान (बड़ा भाई) और रईस खान (छोटा भाई) की जदयू से काफी नजदीकी देखी जा रही थी. जदयू के बड़े चेहरों के साथ उनकी तस्वीरें भी सामने आई थीं.
कहा जा रहा है कि जेडीयू की तरफ से पार्टी में एंट्री को लेकर ग्रीन सिग्नल नहीं मिला, जिससे खान ब्रदर्स ने चिराग की पार्टी LJP-R का दामन थामा है. चर्चा है कि रईस खान सीवान के रघुनाथपुर या दरौंदा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ना चाहते हैं.वहीं, शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा के विधानसभा चुनाव लड़ने की बात स्पष्ट नहीं है, लेकिन अगर वो रघुनाथपुर विधानसभा सीट पर दावा ठोकते हैं तो ये मुकाबला काफी दिलचस्प हो जाएगा.चिराग पासवान हेलीकॉप्टर से सिवान पहुंचे थे. जहां हजारों की संख्या में समर्थक उनका इंतजार कर रहे थे.
सिवान के साथ-साथ गोपालगंज से भी बड़ी संख्या में कार्यकर्ता इस मिलन समारोह में शामिल हुए.उस दौरान चिराग पासवान ने कहा कि ‘रईस खान के पार्टी में शामिल होने से न केवल संगठन को मजबूती मिलेगी, बल्कि आने वाले विधानसभा चुनाव में एनडीए को भी फायदा होगा. उन्होंने विश्वास जताया कि पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों के सहयोग से लोजपा (आर) चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करेगी.