बुढ़िया को घर पर छोड़कर सभी लोग गए थे छठ घाट ; पोते ने डंडे से पीट कर मौत के घाट उतारा, गिरफ्तार

बुढ़िया को घर पर छोड़कर सभी लोग गए थे छठ घाट ; पोते ने डंडे से पीट कर मौत के घाट उतारा, गिरफ्तार

CHHAPRA DESK –   सारण जिले के गड़खा थानांतर्गत बनवारी बसंत गांव में पोते के द्वारा दादी की डंडे से पीट कर हत्या किए जाने का मामला सामने आया है. मृत महिला की पहचान जिले के गड़खा थाना अंतर्गत बनवारी बसंत गांव निवासी स्वर्गीय रघुनाथ सिंह की 70 वर्षीय पत्नी आफती देवी बताई गई है. इस घटना के बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने उसे पड़कर पुलिस और घरवालों को सूचना दिया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है. जिसके बाद पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है. इस संबंध में मृत महिला के परिजनों ने बताया कि आफती देवी चलने फिरने में सक्षम नहीं है,

जिसको लेकर सभी लोग उसे घर पर ही छोड़कर छठ घाट गए थे, जहां कुछ देर बाद उन्हें सूचना मिली कि उसके रिश्ते में लगने वाले पोते ने बांस से पीट कर उसे मौत के घाट उतार दिया है. वहीं परिवार वालों ने उसे पकड़ पिटाई के बाद पुलिस के हवाले कर दिया. इस घटना के बाद परिवार वालों में रोना-पीटना लगा हुआ है. वहीं घटना स्थल से 4 फीट के बांस का टुकड़ा भी पुलिस ने बरामद किया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी हुई है.

Loading

79
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़