CHHAPRA DESK –अगर आप किसी कमजोर और विक्षिप्त पर भी दादागिरी और गुंडागर्दी दिखाएंगे तो सारण पुलिस चुप नहीं बैठेगी. वहीं अब जनता भी जागरूक हो रही है. ऐसे में आपकी करतूत सोशल मीडिया पर वायरल हो सकती है और फिर पुलिस आपके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेजने के लिए खोजना शुरू कर देगी.
जी हां ! ऐसा ही एक ताजा मामला छपरा शहर के नगर थाना अंतर्गत हरिमोहन गली से सामने आया है, जहां एक कुत्ते से परेशान होकर वृद्ध विक्षिप्त ने एक ईट उसके ऊपर चला दिया और ईट कोयला डिपो संचालक की स्कूटी पर लग गई. जिसके कारण स्कूटी टूट गई और फिर वह विक्षिप्त उनका कोपभाजन बन गया. लगातार लात-घूंसों से उसकी पिटाई हो गई और उसका सिर भी फोड़ दिया गया.
बेचारा विक्षिप्त बुजुर्ग! खून से लथपथ विरोध भी नहीं कर पाया. फिर उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. जिसके फल स्वरुप एसपी डॉक्टर गौरव मंगला ने इस वीडियो पर संज्ञान लिया. जिसके बाद नगर थाना में कांड संख्या – 302/24 के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की गई. अब नगर थाना पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए प्रयास में लगी है.